प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन हैं। इस अवसर पर उन्हें अलग-अलग देशों के प्रमुख बधाई दे रहे हैं। ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक से लेकर न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसी कड़ी में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। मेलोनी ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी शक्ति, उनका दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे राष्ट्रों के बीच संबंधों को और मज़बूत कर सकें।”
ट्रंप भी दे चुके हैं बधाई
आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर अच्छी बातचीत की। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में आपके समर्थन के लिए शुक्रिया!- प्रेसिडेंट डीजेटी।’ ट्रंप ने अपने शुरुआती अक्षरों (Donald John Trump) के साथ इस पोस्ट को साइन किया, जो इस बातचीत के निजी और दोस्ताना लहजे को दर्शाता है।
वैश्विक नेता हैं PM मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी की छवि एक वैश्विक नेता के तौर पर स्थापित हो चुकी है। उनकी विदेश नीति की वजह से भारत के तमाम देशों से रिश्ते मजबूत हुए हैं। फिर चाहें वो रूस, चीन, अमेरिका जैसी महाशक्तियां ही क्यों ना हों, पीएम मोदी की नीति का सभी लोग लोहा मानते हैं।
भूटान के पीएम ने दी शुभकामनाएं
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय सैनिक और भूटान के सभी लोग आपकी 75वीं जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। इस खुशी के अवसर पर, हम आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और दीर्घायु की कामना करते हैं।
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया अच्छा मित्र
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने पीएम मोदी के नेतृत्व और दृष्टिकोण की सराहना की। एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो नरेंद्र मोदी। नमस्कार मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी. आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूज़ीलैंड भर के आपके सभी मित्रों की ओर से बधाई। यह मील का पत्थर आपके नेतृत्व की बुद्धिमत्ता पर चिंतन करने का एक अवसर है, क्योंकि आप 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से कई देशों का दौरा किया है और भारत को इंटरनेशनल लेवल पर काफी पहचान दिलाई है। उनकी विदेश नीति की वजह से वह दुनियाभर में चर्चा में रहते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक