रोम। इटली में हुए आम चुनावों में इस बार नया इतिहास रचा गया है. बहुमत हासिल करने के साथ ब्रदर ऑफ इटली पार्टी की नेता जॉर्जिया मेलोनी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. उनकी पूर्व पीएम मारियो द्रागी पर बड़े अंतर से जीत के साथ ही इटली में दूसरे विश्व युद्ध के बाद दक्षिण पंथी सरकार का भी रास्ता साफ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी को जीत पर बधाई दी है.

खुद को मुसोलिनी समर्थक मानने वाली जॉर्जिया मेलोनी ने चुनाव से पहले फॉर्जा इटालिया और द लीग के साथ गठबंधन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गठबंधन को 43% वोट मिलते दिख रहे हैं. जॉर्जिया मेलोनी की पार्टी ने 26% वोट हासिल किए. वहीं वामपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को करीब 26 प्रतिशत वोट मिले. 5-स्टार मूवमेंट को 15% वोट मिले हैं.

इस तरह से मेलोनी गठबंधन सीनेट की 114 सीटें जीतने में सफल रहीं. इटली में बहुमत साबित करने के लिए सीनेट की 104 सीटों की जरूरत है. इटली में निवर्तमान पीएम मारियो द्रागी की सरकार गठबंधन में शामिल अन्य दलों के समर्थन वापस लेने के बाद जुलाई में गिर गई थी.

चार साल में 4 प्रतिशत से किया सफर

जॉर्जिया मेलोनी की पार्टी ब्रदर ऑफ इटली दक्षिणपंथी पार्टी है. इसका गठन बेनिटो मुसोलिनी के समर्थकों ने किया था. ब्रदर ऑफ इटली को अपने उदय के करीब एक दशक बाद यानी 2018 के चुनाव में सिर्फ 4% वोट मिले थे. तब मारियो द्रागी पीएम बने थे. मेलोनी इटली की जनता में तब चर्चित हुईं, जब उनकी पार्टी ने द्रागी के नेतृत्व वाले नेशनल यूनिटी गठबंधन में शामिल न होने का फैसला करते हुए मुख्य विपक्षी दल बनी थी.

इटली में 77 साल में 70 सरकार

इटली में भारत की तरह 5 साल में चुनाव होते हैं, लेकिन सरकारों का वजूद स्थाई नहीं रहा. यही वजह है कि यहां 77 साल में 70 बार सरकार बदल चुकी है. यानी औसत 13 महीने तक ही एक सरकार चलती है. इसके पीछे जानकार मुख्य कारण इटली की राजनीति का अभी भी बेनेटो मुसोलिनी के इर्द-गिर्द घूमना मानते हैं. इटली में मुसोलिनी समर्थकों और विरोधियों के बीच सिविल वॉर चलता रहता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक