शिखिल ब्यौहार, भोपाल। केंद्रीय कैबिनेट ने इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी है। इससे महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर से श्रीशैलम (आंध्रप्रदेश) और रामेश्वर (तमिलनाडु) तक ज्योतिर्लिंग यात्रा सहज होगी। इसका सीधा लाभ मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा सहित नागपुर (महाराष्ट्र) को भी मिल सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया हैं।

सीएम डॉ मोहन ने प्रधानमंत्री मोदी का इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को मंजूरी देने के लिए आभार माना है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दी गई इस मंजूरी से मध्यप्रदेश को विशेष लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को मंजूरी मिलने से प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा सहित नागपुर (महाराष्ट्र) को भी इससे सीधा लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों और रेलवे से जुड़े 6 बड़े फैसले लिए, पीएम कृषि संपदा योजना के लिए उठाया बड़ा कदम, इटारसी-नागपुर रेल लाइन को दी मंजूरी

उन्होंने कहा कि इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी मिलने से प्रदेश के महाकालेश्वर-ओंकारेशवर से श्रीशैलम (आंध्रप्रदेश) और रामेश्वरम (तमिलनाडु) तक ज्योतिर्लिंग यात्रा और सहज एवं आसान होगी। इस परियोजना के क्रियान्वयन से हर साल 5.3 करोड़ लीटर डीजल की बचत के साथ ही 10 मिलियन टन अतिरिक्त माल ढुलाई क्षमता विकसित होगी। साथ ही एक हजार 206 करोड़ रुपए की लॉजिस्टिक्स लागत में भी बचत संभावित होगी।

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला और डेढ़ साल के बच्चे का शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H