ITC Share Fall After Tax Hike: टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव का असर तुरंत सिगरेट कंपनियों के शेयरों पर पड़ता है. तंबाकू उत्पादों के लिए सरकार के टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव से सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयर दबाव में आ गए हैं. यह सरकारी फैसला 1 फरवरी 2026 से लागू होगा. सिगरेट बनाने वाली कंपनियों में ITC और गॉडफ्रे फिलिप्स शामिल हैं.
Also Read This: भारत-अमेरिका ट्रेड डील में नया मोड़: सरकार ने मांगा तेल डील का हफ्तेभर का डेटा, क्या घटने वाला है आयात?

ITC और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर गिरे
सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर GST 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है. बीड़ी पर 18 प्रतिशत GST लगेगा. हालांकि सरकार ने कंपेनसेशन सेस हटा दिया है. इस फैसले के बाद ITC के शेयर में करीब 10 प्रतिशत और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर में 17 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
Also Read This: हफ्तेभर में सोने का दाम गिरा, लेकिन चांदी हुई महंगी, जानिए निवेशकों के लिए क्या है संकेत
सरकार ने सिगरेट के टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव किए
सरकार ने मशीन कैपेसिटी के आधार पर एक्साइज ड्यूटी कैलकुलेट करने का नया तरीका लागू किया है. नए फ्रेमवर्क के तहत स्पेसिफिक एक्साइज ड्यूटी मशीन की क्षमता और रिटेल कीमतों पर आधारित होगी.
यह नया स्ट्रक्चर पुराने बेसिक एक्साइज ड्यूटी सिस्टम की जगह लेगा, जिसमें 1,000 सिगरेट स्टिक पर रिटेल कीमत के आधार पर 5 से 10 रुपये से लेकर 2,100 से 8,500 रुपये तक ड्यूटी लगती थी. नया टैक्स स्ट्रक्चर सिगरेट को काफी महंगा बना देगा.
Also Read This: Gold के आसमान छूते दाम के बीच वो 5 देश, जहां सोने से भरी हैं खदान…
टैक्स में 40–45 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की आशंका
उम्मीद है कि नए टैक्स स्ट्रक्चर में नेशनल कैलैमिटी कंटिंजेंट ड्यूटी (NCCD) भी शामिल होगी, जिससे कुल टैक्स बोझ 40 से 45 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. NCCD की सटीक राशि अभी घोषित नहीं की गई है. प्रोडक्शन वॉल्यूम के बजाय सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी पर ड्यूटी लगाने से टैक्स चोरी पर लगाम लग सकती है.
लंबे समय में इसका फायदा ITC जैसी बड़ी कंपनियों को मिल सकता है. हालांकि फिलहाल कंपनियों को बढ़ा हुआ टैक्स बोझ ग्राहकों पर डालना पड़ेगा, जिससे सिगरेट की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
Also Read This: GST से दिसंबर में सरकार को मिली राहत, लेकिन खर्च की रफ्तार अब भी धीमी
वॉल्यूम ग्रोथ और मार्जिन पर असर
इस बदलाव का असर सिगरेट की बिक्री और मार्जिन पर भी पड़ सकता है. अवैध सिगरेट बिक्री बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है. कम समय में इसका नकारात्मक असर ITC के प्रदर्शन पर दिख सकता है.
सिगरेट बिजनेस में मांग घटने की स्थिति में ITC का फोकस FMCG, एग्रीकल्चर और पेपर जैसे अन्य कारोबारों पर बढ़ सकता है. लंबे समय में ये बिजनेस कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
Also Read This: 95 की उम्र में रिटायर हुए वॉरेन बफेट, 60 साल बाद छोड़ी CEO की कुर्सी
सिगरेट बिजनेस में ITC की मजबूत पकड़
ITC ने इनोवेशन पर जोर देते हुए और नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सिगरेट बिजनेस में अपना पोर्टफोलियो मजबूत किया है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी बड़ा है.
क्लासिक, गोल्ड फ्लेक और अमेरिकन क्लब जैसे प्रमुख ब्रांड्स के तहत कई नए और इनोवेटिव वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिससे सिगरेट बाजार में ITC की स्थिति और मजबूत हुई है.
Also Read This: Vodafone Idea के शेयर में जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है 5,836 करोड़ रुपये का कनेक्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


