itel ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए हैंडसेट itel P55+ को लॉन्च कर दिया है. कुछ दिन पहले इस फोन को गूगल प्ले कंसोल के डेटाबेस में देखा गया था. इसके बाद से ही यूजर्स को इस फोन का इंतजार था. कंपनी अपने इस नए फोन में कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है. यह फोन 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें आपको 8जीबी तक रियल और 8जीबी तक की वर्चुअल रैम दी गई है. इन दोनों के साथ फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है. फोन तीन कलर ऑप्शन- गैलेक्सी ब्लू, रॉयल ग्रीन और मीटियॉर पर्पल में आता है.
Features and Specifications of itel P55+
itel P55+ में 6.6 इंच की HD+ IPS LCD पंच होल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है. यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Itel के कस्टम UI पर काम करता है. इस फोन में 4GB/8GB RAM दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं इसमें 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. itel के अनुसार, सिर्फ 30 मिनट में फोन की बैटरी 65 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, वहीं 75 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो P55+ के रियर में LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा का प्राइमरी कैमरा, AI लेंस दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.4mm ऑडियो जैक दिया गया है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक दिया गया है। यह स्मार्टफोन Unisoc T606 पर काम करता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक