Items to offer on Shivling Monday: सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की उपासना के लिए सबसे शुभ माना जाता है. मान्यता है कि शिवलिंग पर कुछ खास वस्तुएं अर्पित करने से न केवल शिव की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि जीवन की हर कठिनाई भी सरल हो जाती है. यही कारण है कि हर सोमवार को मंदिरों में शिवभक्त जल और दुग्धाभिषेक के साथ बेलपत्र चढ़ाते हुए देखे जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सात विशेष वस्तुओं के पीछे गहरा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व छिपा है?

Also Read This: Vastu Tips: मुख्य द्वार पर भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, नकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार

Items to offer on Shivling Monday
Items to offer on Shivling Monday

Items to offer on Shivling Monday. शास्त्रों में वर्णन है कि जल अर्पण करने से मन की अशांति दूर होती है और वातावरण शुद्ध होता है. दूध चढ़ाने से मानसिक तनाव समाप्त होता है और चंद्र दोष शांत होते हैं. वहीं शहद अर्पण करने से वाणी मधुर होती है और दांपत्य जीवन में सौहार्द आता है. गंगाजल शिव को विशेष प्रिय है, इसे अर्पित करने से पापों का नाश होता है और आत्मा पवित्र होती है.

Also Read This: Surya Gochar 2025: सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

सबसे खास है बेलपत्र, जिसका त्रिदल स्वरूप त्रिदेव और त्रिगुण का प्रतीक माना जाता है. इसे शिव को अर्पित करने से दीर्घायु, धन और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा धतूरा चढ़ाने से रोग और शत्रु बाधाएं समाप्त होती हैं. वहीं सफेद पुष्प अर्पित करने से घर-परिवार में शांति, सुख और समृद्धि आती है.

Items to offer on Shivling Monday. आध्यात्मिक मान्यता है कि यदि कोई साधक सोमवार से इन सात वस्तुओं का नियमित अर्पण करता है तो उसके जीवन से दुखों का अंत होकर नए अवसरों के द्वार खुलते हैं. यही कारण है कि श्रावण और सावन सोमवार पर इन वस्तुओं का महत्व और भी बढ़ जाता है. सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाई जाने वाली ये सात वस्तुएं सिर्फ धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि जीवन को सकारात्मकता और समृद्धि से भरने का अद्भुत साधन हैं.

Also Read This: Hartalika Teej 2025: 26 अगस्त को शुभ संयोग, कन्याओं को मिलेगा श्रेष्ठ वर का आशीर्वाद