ITF Women’s Open: भारत की अंकिता रैना (Ankita Raina) और रुतुजा भोसले (Rutuja Bhosle) ने शुक्रवार को बेंगलुरु के केएसएलटीए स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन सेट में जीत दर्ज करके आईटीएफ महिला ओपन टेनिस टूर्नामेंट (ITF Women’s Open Tennis) के एकल वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में चौथी वरीयता प्राप्त अंकिता ने बोस्निया-हर्जेगोविना की डिया हर्जेलास को कड़े मुकाबले में 6-1, 6-7 (7), 7-5 से हराया. वहीं, रुतुजा ने ब्रिटेन की आठवीं वरीयता प्राप्त एडेन सिल्वा को 3-6, 7-6 (5), 6-4 से करारी शिकस्त दी. शनिवार को होने वाले समीफइानल मुकाबले में अंकिता और रुतुजा आमने-सामने होंगी.
यह टूर्नामेंट में आईटीएफ महिला विश्व टेनिस टूर का हिस्सा है. केपीबी फैमिली ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित 40 हजार अमेरिकी डॉलर वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन (केएसएलटीए) कर रहा है. टूर्नामेंट में अंकिता और रुतुजा के मैच से पहले चेक गणराज्य की शीर्ष वरीयता प्राप्त ब्रेंडा फ्रुहविर्तोवा ने इंडोनेशिया की छठी वरीय मैडलीने नुगरोहो को 6-0, 7-5 से हराकर अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई. एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त डालिला जाकुपोविच ने भी इकुमी यामाजाकी के खिलाफ 6-2, 6-0 से आसान जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
फ्रुहविर्तोवा ने मैच के बाद कहा कि पहला सेट काफी आसान और तेज चल रहा था और दूसरे में मैं 5-3 से आगे थी लेकिन मैंने वास्तव में मौके का फायदा नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि, 5-5 की बराबरी पर मैंने नुगरोहो की सर्विस तोड़ी और फिर मैच जीतने के लिए अपनी सर्विस का बचाव किया. मुझे खुशी है कि यह मैच तीसरे सेट में नहीं गया क्योंकि शारीरिक रूप से मैं 100 प्रतिशत फिट नहीं थी. इसके पीछे का कारण लगातार मैच खेलना और गर्मी हो सकती है.
बंद नहीं होगी कोई भी शराब दुकान… 2023-24 में 6700 करोड़ रुपए शराब से कमाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
टूर्नामेंट में महिला युगल के सेमीफाइनल में रुतुजा और उनकी स्वीडिश जोड़ीदार जैकलीन अवाड को जॉर्ज फ्रांसिका और जॉर्ज मटिल्डे की शीर्ष वरीयता प्राप्त पुर्तगाली जोड़ी से 6-2, 3-6, 8-10 से हार का सामना करना पड़ा. फ्रांसिका-मटिल्डे शनिवार को फाइनल में ग्रीको-ब्रिटिश जोड़ी वैलेंटिनी ग्राममैटिकोपोलो और एडेन सिल्वा से भिड़ेंगी जिसने स्लोवाकिया की डालिला जाकुपोविक और फ्रांस की अमांडाइन हेस्से की जोड़ी को सीधे सेट में 6-1, 6-3 से हराया.
ये भी पढ़ें-
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक