रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जे30 आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का आज रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया. इस टूर्नामेंट में इटली, अमेरिका जैसे विदेशों के साथ भारत के भी युवा टेनिस खिलाड़ियों ने अपनी असाधारण प्रतिभा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन के कोर्ट्स में आयोजित इस टूर्नामेंट में हाई-इंटेंसिटी मुकाबले, रोमांचक वापसी और प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिले, जिससे यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एक और सफल संस्करण साबित हुआ.

फाइनल्स में रोमांचक मुकाबले 

बॉयज फाइनल में विवान बिदासरिया (IND) ने रणवीर सिंह (IND) को 1-6, 7-6(5), 7-6(4) से हराया. इसके अलावा बॉयज डबल्स फाइनल में महित मेकला और प्रकाश सरन (IND) ने आरुष भल्ला और देव नंदसाना (IND) को 6-2, 6-2 से हराया. वहीं गर्ल्स सिंगल्स फाइनल में स्निग्धा कांता (IND) ने हर्षिणी एन नागराज (IND) को 6-3, 6-4 से हराया. साथ ही गर्ल्स डबल्स फाइनल में स्निग्धा कांता और हर्षिणी एन नागराज (IND) ने जान्हवी चौगुले (IND) और अनन्या पल्लथ हूली (MEX) को 6-4, 6-1 से हराया.

जे30 रायपुर टूर्नामेंट ने एक बार फिर उभरते हुए खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव और मूल्यवान रैंकिंग अंक हासिल करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है. 

इस टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में हरिभूमि और INH 24×7 के मुख्य संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने विजेताओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर जी.एस.भाम्ब्रा( वरिष्ठ उपाध्यक्ष-CSTA), अतुल शुक्ला (अध्यक्ष-रायपुर ओलंपिक एसोसिएशन), गुरचरण सिंह होरा (सचिव-CSTA), रुपेंद्र सिंह चौहान और सुशील बालानी (संयुक्त सचिव-CSTA) सहित छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे.