Iti Si Khushi Sony SAB: मुंबई. अपनी गर्मजोशी और रोज़मर्रा की भावनाओं से जुड़ी कहानियों को पहचानने की समझ के लिए अलग पहचान रखने वाली सोनाली बेंद्रे सोनी सब के नए शो इत्ती सी खुशी से खासा प्रभावित हुई हैं. सादगी भरी लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी वाला यह शो वही अपनापन और जुड़ाव दर्शाता है, जिसकी सराहना सोनाली पहले भी करती रही हैं.
Also Read This: सोनी सब पर जल्द शुरू होगा ‘गणेश कार्तिकेय’, शिव परिवार की अनकही गाथा देखने को तैयार हो जाइए
अपने इंस्टाग्राम पर सोनाली ने साझा किया कि आमतौर पर वह किताबें सुझाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने दर्शकों से सोनी सब का शो इत्ती सी खुशी देखने का आग्रह किया — एक ऐसा टेलीविज़न शो जिसे वह बेहद सरल, ईमानदार और दिल को छू लेने वाला मानती हैं. उन्होंने कहा कि बहुत समय बाद किसी शो ने उनके दिल को इतनी सच्चाई से छुआ है. इत्ती सी खुशी को उन्होंने “नई ताज़गी की सांस” बताते हुए कहा, “इस शो में भावनाओं और हल्के-फुल्के पलों का बेहतरीन संतुलन है, इसलिए मैं इसे देखकर वास्तव में आनंद ले रही हूँ. उम्मीद है आप सब भी इसे देखेंगे और अपनी-अपनी ‘इत्ती सी खुशी’ पाएँगे.”
Also Read This: मेलबर्न में भारत की इस एक्ट्रेस को चुकाना पड़ा 1.25 लाख रुपए का भारी जुर्माना, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान …
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुम्बुल ने लिखा, “आपके इतने प्यारे शब्दों के लिए दिल से आभारी हूँ सोनाली मैम. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, ख़ासकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से आपके काम की बड़ी प्रशंसक रही हूँ. यह प्रोत्साहन मेरे लिए और भी खास है. अन्विता की यात्रा मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे खुशी है कि यह दर्शकों से वैसे ही जुड़ रही है, जैसी हमने उम्मीद की थी.”
Iti Si Khushi Sony SAB: इत्ती सी खुशी देखिए सोमवार से शनिवार तक रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर.
Also Read This: Border 2 की स्टारकास्ट में जुड़ा एक और नाम, Diljit Dosanjh के अपोजिट नजर आएंगी ये एक्ट्रेस …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें