रायपुर। भारत में कार्यरत नगर नियोजकों की एक गैर-सरकारी संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ़ टाउन प्लानर्स, इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई की आठवीं कार्यकारी समिति का गठन गुरुवार को किया गया. चैप्टर की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से संदीप बांगड़े को चेयरमैन निर्वाचित किया गया.
छत्तीसगढ़ इकाई के अन्य पदाधिकारियों में सचिव संजीव कुमार लतारे, कोषाध्यक्ष विनीत नायर चुने गए. कार्यकारी समिति के सदस्यों के तौर पर डॉ. अबीर बंद्योपाध्याय, रोहित खंडेलवाल, जाहिद अली, एमके गुप्ता, मनीष पिल्लीवार, नितीश श्रीवास्तव, सूर्यभान सिंह ठाकुर एवं हिमांशु सोनबेर का निर्वाचन हुआ. भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नीलकंठ अग्रवाल एवं सदस्यों में रोहित खंडेलवाल, हिमांशु सोनबेर, नीरज बाजपेई, राहुल पंजवानी एवं गौरव अग्रवाल का निर्वाचन हुआ.
इसके अलावा प्रकाशन समिति के प्रमुख डॉ. वंदना अग्रवाल एवं सदस्यों डॉ. पीसी ताम्रकार, आलोक त्रिपाठी, शाश्वती कर्मोकर घोष एवं कैलाशपति मौर्या का निर्वाचन हुआ. कार्यशाला समिति के प्रमुख कबिता बिस्वास शर्मा एवं सदस्यों शैलोनील साहू, आलोक त्रिपाठी, शाशवती कर्मोकर घोष, सचिन कुमार साहू एवं विवेक अग्निहोत्री का निर्वाचन हुआ. यह समिति आगामी १ वर्ष तक प्रदेश में संस्था की गतिविधियों का परिचालन करेगी.
बता दें कि आईटीपीआई के क्षेत्रीय इकाई का उद्देश्य प्रदेश शासन एवं प्रशासन को नगर नियोजन एवं विकास के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण में सहायता करना है. इसी उद्देश्य से नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर 24 में आईटीपीआई के क्षेत्रीय इकाई के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस वर्ष नवम्बर माह से इकाई कार्यालय का संचालन प्रारम्भ होना अपेक्षित है.
इसे भी पढ़ें : परसा कोल ब्लॉक : पेड़ों की कटाई पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट…
विदित हो कि नीति आयोग एवं भारत सरकार के टाउन प्लानिंग विभाग के तत्वावधान में किए गए शोध के अनुसार भारत के आठ हज़ार शहरों में लगभग बारह हज़ार प्लानर्स की आवश्यकता है, जिसमें से विभिन्न सरकारी विभागों में मात्र चार हज़ार प्लानर्स ही कार्यरत हैं. टाउन प्लानर्स की यह कमी कहीं ना कहीं शहरों के सुनियोजित विकास में एक गतिरोध पैदा कर रही है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य में इस संस्था का सक्रिय होना अत्यंत महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने लोकसभा और जिला प्रभारियों में किया फेरबदल, देखिए पूरी सूची…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें