ITR Refund Status: हर साल करोड़ों लोग इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरते हैं. इस साल भी करोड़ों टैक्सपेयर्स ने समय पर अपना ITR फाइल कर दिया. इनमें से कई लोगों के अकाउंट में रिफंड आ चुका है, जबकि कुछ ने अब तक रिटर्न भरा ही नहीं है. वहीं, एक बड़ा वर्ग ऐसा है जिसने रिटर्न फाइल तो कर दिया है लेकिन अभी तक रिफंड का इंतजार कर रहा है.

अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं जिनका रिफंड अब तक अटका हुआ है, तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन रिफंड ट्रैक करने की सुविधा दी है. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका.

Also Read This: कहीं आपके पास तो नहीं ये शेयर? म्यूचुअल फंड्स ने घटाई हिस्सेदारी, जमीन पर गिरे ये पांच मिडकैप स्टॉक

ITR रिफंड स्टेटस ऐसे करें ट्रैक (ITR Refund Status)

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • पैन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • अब टास्कबार में e-File ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां से Income Tax Return पर जाएं और फिर View Filed Returns चुनें.
  • अपना फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट करें और View Details दबाएं.
  • अब आपके सामने रिफंड का स्टेटस दिखाई देगा.

NSDL पोर्टल से भी ट्रैक करें (ITR Refund Status)

रिफंड की स्थिति जानने के लिए आप NSDL की वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए –

  • NSDL Refund Status Page खोलें.
  • वहां पैन नंबर डालें और आगे बढ़ें.
  • स्क्रीन पर आपके रिफंड का अपडेट मिल जाएगा.

Also Read This: अटके रह सकते हैं कामकाज, 2 दिन बंद रहेंगे बैंक! RBI ने जारी की खास लिस्ट, जानिए डिटेल में वजह?

कब तक आता है ITR रिफंड?

आमतौर पर रिटर्न फाइल करने के 4 से 5 हफ्तों के भीतर रिफंड जारी हो जाता है. इस दौरान आप चाहे तो समय-समय पर स्टेटस चेक कर सकते हैं.

ध्यान रखने योग्य बातें (ITR Refund Status)

  • बैंक अकाउंट डिटेल्स सही दर्ज करें.
  • अगर कोई गलती है, तो रिफंड अटक सकता है.
  • समय पर वेरिफिकेशन करना बेहद जरूरी है.

Also Read This: भारत पर आज से 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लागू; 5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट पर पड़ेगा असर; जानें क्या है भारत की तैयारी?