प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के अभी 20 साल बाकी हैं. इस दौरान उन्होंने ‘एक तिहाई सरकार’ कहने वाले कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने लगातार तीसरी बार NDA सरकार की वापसी को भी असामान्य बात करार दिया है. एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने लोकसभा में भाषण दिया था.

पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले दो दिन से देख रहा हूं कि पराजय भी स्वीकार हो रहा है. दबे मन से विजय भी स्वीकार हो रहा है…. कांग्रेस के हमारे कुछ साथियों को मैं दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि नतीजे आए तब से ही हमारे एक साथी की तरफ से मैं देख रहा था कि उनकी पार्टी उनको समर्थन तो नहीं करती थी, लेकिन अकेले झंडा लेकर दौड़ रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘वो जो कहते थे, उनके मुंह में घी-शक्कर. और यह मैं क्यों कह रहा हूं? क्योंकि उन्होंने बार-बार ढोल पीटा था कि एक-तिहाई सरकार. इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हुए हैं 20 और बाकी हैं. एक तिहाई हुआ है और दो तिहाई बाकी हैं. इसलिए मैं उनकी भविष्यवाणी के लिए उनके मुंह में घी-शक्कर.’

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने 6 जून को किए एक पोस्ट में उन्होंने ‘एक तिहाई प्रधानमंत्री’ की बात कही थी. साथ ही जातिगत जनगणना, आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा जैसे चार सवाल पूछे थे. बुधवार को पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने वॉकआउट किया और जमकर नारेबाजी भी की.