स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई, अब वनडे सीरीज की बारी है, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है।

3 मैच की वनडे सीरीज में भी कोहली एंड कंपनी से भारतीय क्रिकेट फैंस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, टी-20 सीरीज में तो टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया, और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली, अब वनडे सीरीज में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है।

3 मैच की वनडे सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 की तरह ही 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है।

सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाना है, मैच नॉटिघम में भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा।

सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला लंदन में खेला जाएगा, ये मैच भारतीय समयानुसार दिन में 3.30 बजे से शुरू हो जाएगा।

सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा, ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से ही शुरू होगा।

टीम इंडिया के पास नंबर-1 बनने का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया अगर कमाल का खेल दिखाने में कामयाब हो जाती है तो उसके पास वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने का मौका है।

दरअसल इंग्लैंड अभी 126 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वनडे में अभी नंबर वन टीम है, तो वहीं भारत 122 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर, आईसीसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक अगर टीम इंडिया इंग्लैंड को 3 मैच की इस वनडे सीरीज में 3-0 से हरा देती है, तो वो वनडे रैंकिंग में एक बार फिर से नंबर वन बन जाएगी, तो वहीं अगर इंग्लैंड भारत को हरा देता है तो फिर वो नंबर वन में अपनी पोजिशन और मजबूत कर लेगा।

अब देखना ये है कि  कोहली एंड कंपनी टी-20 सीरीज में तूफानी प्रदर्शन के बाद वनडे सीरीज में किस तरह का खेल दिखाती है।