पश्चिम बंगाल के रानाघाट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) ने महिलाओं के शराब पीने पर विवादास्पद टिप्पणी की है. लाल्टू हलदर का यह बयान शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आया. एएसपी ने कहा कि उन्हें महिलाओं को जुलूस में शराब पीते देख शर्म आती है. हलदर ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए शर्म आती है. एक जुलूस में युवा महिलाएं सड़क पर खड़ी होकर शराब पीती हुई दिखीं. अगर इसे जुलूस की शान माना जाता है, तो मैं ऐसे जुलूस की निंदा करता हूं.’ इस दौरान नदिया DM अनीश दासगुप्ता और रानाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष मैज्या सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में एडिशनल एसपी लालटू हालदार ने नशे में धुत महिलाओं को लेकर अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आए. उनका दावा है कि अगर पुरुष बदतमीजी करें तो उन्हें गुस्सा आ सकता है, लेकिन शराब पीकर जिस तरह से महिलाएं बदतमीजी कर रही हैं, उससे उन्हें बिल्कुल भी गुस्सा नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो समाज पर इसके क्या परिणाम होंगे. वह बढ़ती सामाजिक अराजकता पर सवाल उठाते नजर आए हैं.
मंच से पुलिस अधिकारी ने दिया बयान
मंच पर खड़े होकर उन्होंने शांतिपुर में काली पूजा जुलूस का मुद्दा बेहद गुस्से से उठाया. उन्होंने कहा कि जुलूस में सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की थी और शराब पीने वाली महिलाओं की दर सबसे ज्यादा थी. मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है! वे खड़े होकर शराब पी रही हैं. मैं इस जुलूस की निंदा करता हूं. अगर घर की लड़कियां ऐसी हो जाएं, तो समाज कहां जाएगा. एएससी हालदार के बयान को लेकर हलचल तेज हो गई है.
लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष की तरफ से तरह-तरह की राय देखने को मिल रही है. प्रशासनिक विभाग में भी इसको लेकर खलबली मची हुई. लोगों में भी पुलिस अधिकारी के बयान को लेकर काफी गुस्सा है. वह मामले में अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही अधिकारी की तरफ से लगाए गए आरोपों को बेबुनियादी बता रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

