रायपुर.छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 के दंगल में नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भावनाओं के सैलाब पर चुनाव जीतने की भाजपा की साजिशों के बीच कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के रूप में एक साहसिक दस्तावेज जारी किया है.
पूरे देश में और खासकर छत्तीसगढ़ में व्यापक स्वागत हुआ है.जिस तरह से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के कर्जमाफी, धान का 2500 रू.प्रतिक्विंटल दाम, बिजली बिल हाफ जैसे घोषणाओं ने अन्य कारको के साथ-साथ कांग्रेस के जीत में बड़ी भूमिका निभाई है.
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 2019 के चुनाव भारत के नागरिकों को दो स्पष्ट विकल्प दे रहा है. एक तरफ तो नफरत, कट्टरता, डराने धमकाने की राजनीति, आर्थिक कुप्रबंधन, गरीबों पर हमले, किसानों की आजीविका छीनना, कमजोर वर्ग पर अत्याचार तथा संस्थानों पर हमले हैं। तो दूसरी तरफ प्यार, उदारता, आर्थिक सशक्तीकरण, सामाजिक न्याय, समानता एवं लोगों की भावनाओं का सम्मान है. लोगों को इनमें से एक विकल्प चुनना है.