बेंगलुरु। चुनावी रेवड़ी को लेकर भले ही सियासत होती रहे, लेकिन रेवड़ी बांटने का काम थमता नजर नहीं आ रहा है. कर्नाटक में तो पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी और विधायक ने तो हद ही कर दी. उन्होंने एक कार्यक्रम में सरकार बने के 24 घंटे के भीतर कर्ज माफ कर देने का वादा करते हुए सरकार लोन लेने के बाद अदा नहीं करने के लिए लोगों को उकसाती नजर आईं.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जेडी-एस नेता एचडी कुमारस्वामी की पत्नी और रामानगरम विधानसभा सीट से विधायक अनिता कुमारस्वामी ने एक समारोह में मतदाताओं को ‘स्त्री शक्ति योजना’ के तहत लोन लेकर अदा नहीं करने की नसीहत दे रही हैं. विधायक ने वादा किया कि उनकी सरकार बनते ही 24 घंटे के भीतर कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अनिता कुमारस्वामी के इस बयान पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. अंसारी परवेज नाम के शख्स कहते हैं कि अगर सरकार नहीं बनी तो कर्ज लेने वालों का क्या होगा. एक यूजर अनिता कुमारस्वामी और उनके परिवार को लानत भेजते हुए कहा कि इसे ईमानदार करदाताओं को लूटने की योजना कहते हैं. इस राजनीतिक बीमार को खत्म करने के लिए कानून में कोई प्रावधान होना चाहिए.