रायपुर- कोरोना संक्रमण काल के इस दौर पर पुलिसकर्मी लगातार कर्तव्यपथ पर अडिग होकर लॉकडाउन का पालन कराने के साथ साथ कानून व्यवस्था को बनाये रखने का काम कर रहें हैं. इतना ही नहीं ये पुलिसकर्मी गरीबों और असहाय लोगों की भी सेवा करने का काम कर रहें हैं. ऐसे में इन पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें सम्मानित करने के मकसद से आज आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक ने एक अनोखा कार्य किया.
आईटीवी फाउंडेशन फ़ूड बैंक ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत आज रायपुर में करीब 1100 पुलिसकर्मियों को फ्रुट जूस बांटा, जिससे वे इसका सेवन कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकें.आईटीवी फाउंडेशन फ़ूड बैंक की टीम के सदस्यों ने पूरे शहर का भ्रमण कर चौक चौराहों में ड्यूटी कर रहे जवानों के बीच जूस वितरण किया.इस मौके पर रायपुर के कलेक्टर भारती दासन और एसएसपी आरिफ शेख सहित पुुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
आईटीवी फाउंडेशन फ़ूड बैंक के सदस्यों ने बताया कि आज पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के बाद कल वो शहर में स्वास्थ्य सेवा में अनवरत लगे स्वास्थ्य कर्मियों को फ्रुट जूस का वितरण कर उनका उत्साह बढ़ायेंगे.