प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में भले आरपीएफ के कर्मचारी-अधिकारियों को वेंडर न दिखे, लेकिन बिलासपुर से आई आईवीजी की टीम ने 3 या 4 वेंडरों को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट को हेंडओवर किया है. सूत्रों के मुताबिक आईवीडी की टीम इस कार्रवाई के बाद कहा गई इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है.
लेकिन इस कार्रवाई के बाद से वे कार्रवाई के लिए अन्य स्थान के लिए निकल गए या टीम रायपुर स्टेशन में ही रूकी हुई है ये स्पष्ट नहीं हो सका है. आईवीजी की टीम को देखने वाले एक सूत्र ने बताया कि उक्त टीम में करीब 4 लोग मौजूद थे और वे बिलासपुर से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वेंडरों से पूछताछ शुरू की. इसमें 3 या 4 फ्रूट बेचने वाले वेंडरों के पास कार्ड नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें आरपीएफ पोस्ट रायपुर को हेंडओवर किया गया है.
एक सूत्र ने दावा किया कि उन्होंने टीम के दो सदस्य को कार में बैठकर कही जाते हुए देखा. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि टीम कार्रवाई के लिए कहा गई है. लेकिन टीम के रायपुर पहुंचने के बाद पूरे रायपुर रेल मंडल में हड़कंप मचा हुआ है और तमाम आरपीएफ स्टॉफ अपने-अपने तरीके से टीम के मूवमेंट को जानने में लगे हुए हैं.