Vaishno Devi Assembly Seat: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर बुधवार (25 सितंबर) को मतदान हुआ। चुनाव आयोग (Election Commission ) के आंकड़ों के मुताबिक, इन सीटों पर 57.03% वोटिंग हुई। यह पिछले चुनाव के मुकाबले 3% कम है। इस दौरान सबसे अधिक वोटिंग हॉट सीट में शुमार वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर हुई। यहां 79.95 प्रतिशत (80 फीसदी) मतदाताओं ने मतदान किया। वैष्णो देवी विधानसभा सीट नई सीट परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई है। बीजेपी (BJP) ने इस सीट को लेकर पूरी ताकत झोंक रखी थी। और खुद पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) इस सीट को लेकर प्रचार के लिए कटरा पहुंचे थे। ऐसा में लोगों के बीच बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि वैष्णो देवी सीट अयोध्या (Ayodhya) की तरह BJP के लिए ‘नाक की साख’ साबित न हो जाए।

Mahalakshmi के कातिल की पेड़ से लटकी मिली लाशः महालक्ष्मी को मारकर किए थे 59 टुकड़े, बेंगलुरु मर्डर केस में आया नया मोड़, सुसाइड नोट से हुआ ये खुलासा

बता दें कि लोकसभा चुनावों से चंद महीने पहले अयोध्या में भव्य़ राम मंदिर बनाने के बाद भी बीजेपी उत्तर प्रदेश की फैजाबाद (अयोध्या) सीट हार गई थी। वहीं विधानसभा उपचुनाव में उत्तराखंड की बदरीनाथ की सीट भी नहीं जीत पाई थी। इन दो सीटों को लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। ऐसे में अब श्री माता वैष्णो देवी सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है।

ऊ मुसहर हैं क्या? डिग्री और जाति पर लालू यादव और जीतनराम मांझी के बीच तू तू-मैं मैं, जानें क्या है पूरा मामला- Lalu Yadav And Jitan Ram Manjhi

वैष्णो देवी विधानसभा सीट का महत्व बीजेपी के लिए इसी बात से समझा सकता है कि 19 सितंबर को पीएम मोदी ने कटरा में करीब दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।  पीएम मोदी ने कहा, “यहां (जम्मू-कश्मीर में) एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो हमारी आस्था का सम्मान करे और हमारी संस्कृति को बढ़ावा दे।

पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, कहीं आप भी इन दवाइयों का करते हैं इस्तेमाल तो देख ले सूची- 53 Medicines Failed in Quality Test

पीएम मोदी की वैष्णो देवी मंदिर को लेकर आस्था किसी से छिपी नहीं है। 2014 में जब उन्हें बीजेपी ने पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया तो उन्होंने लोकसभा अभियान की शुरुआत करने से पहले मंदिर में प्रार्थना की थी। इस बार, महत्व दोगुना हो गया है, क्योंकि 2022 के परिसीमन के बाद, अब श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट है, जो रियासी और उधमपुर विधानसभा क्षेत्रों से अलग हो गई है।

Video: ‘इसे पकड़कर बाहर ले जाओ, इसकी हिम्मत कैसे हुई…’, युवक की इस बात पर भड़क गए पूर्व सीएम खट्टर – Manohar Lal Khattar Viral Video

बीजेपी उम्मीदवार बदलेव राज शर्मा।

बीजेपी ने बलदेव राज शर्मा को बनाया अपना उम्मीदवार

हांलाकि, बीजेपी की राह यहां आसान नहीं दिख रही है क्योंकि उसके उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा, जो पूर्व में रियासी से विधायक रह चुके हैं, उन्हें यहां कई तरह से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके सामने कुल सात उम्मीदवार हैं जिसमें कांग्रेस से भूपेंद्र सिंह भी शामिल हैं। बीजेपी के लिए चुनौती इसलिए भी है क्योंकि उसने इस सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है। पहले इस सीट पर रोहित दुबे को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह बलदेव शर्मा को टिकट दिया। इसके बाद रोहित दुबे के समर्थक नाराज हो गए और सड़कों पर उतरकर अपनी नाराजगी जाहि की थी।

राहुल गांधी विदेशी या भारतीय…? कांग्रेस सांसद की नागरिकता को लेकर CBI जांच कराने की मांग, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भारत सरकार से मांगा जवाब- Rahul Gandhi Citizenship

बारीदार समुदाय ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार

जानकारों के मुताबिक वैष्णो देवी मंदिर के पूर्व संरक्षक बारीदार बीजेपी के लिए इस सीट पर सबसे बड़ा सिरदर्द  साबित हो सकते हैं। पहले भाजपा का समर्थन करने वाले इस समुदाय ने इस बार अपने उम्मीदवार शाम सिंह को मैदान में उतारा है। यदि शाम सिंह को समुदाय से 14,000 वोट मिलते हैं, तो वह बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

पीढ़ियों से वैष्णो देवी मंदिर में आरती करने वाले बारीदार, मंदिर में पूर्ण पूजा करने के अपने अधिकारों की बहाली और श्राइन बोर्ड में अपने परिवार के सदस्यों के लिए नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। समुदाय के सदस्य अपनी समस्याओं का “स्थायी समाधान” नहीं होने के लिए बीजेपी पर विश्वासघात करने का आरोप लगा रहे हैं।

दिल्ली सीएम ऑफिस में दो कुर्सियांः केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, बगल में रखी खाली, बोलीं- ‘जिस तरह भरतजी ने खड़ाऊं रखकर…’,- CM Atishi 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H