दिल्ली. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जिसका जवाब भारतीय सेना ने मुंहतोड़ दिया है. इस बीच कश्मीर के गवर्नर सतपाल मलिक ने पाकिस्तान को दो टीक चेतावनी दी है.
कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने सख्त अंदाज में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय सेना की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद साफ है कि अब भारत आतंकी कैंपों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर इनको नष्ट करने के लिए पाकिस्तान के अंदर जाना पड़ेगा तो वह भी किया जाएगा.
मलिक ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकी कैंप चलाता रहा तो हम घर में घुसकर मारेंगे. अब सेना और भारत इनको बर्दाश्त करने वाला नहीं है. मलिक ने पाकिस्तान को सुधरने की नसीहत देते हुए कहा कि वो अपनी आदत से बाज आए वर्ना हम उसको पहले से भी ज्यादा कड़े सबक सिखाएंगे.