एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ (Jaat) की स्कसेस को एंजॉय कर रहे हैं. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘जाट’ के मेकर्स ने इसके सीक्वल की घोषणा भी कर दी है, जिसका टाइटल ‘जाट 2’ (Jaat 2) रखा गया है. माइथ्री मूवी मेकर्स ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जाट के सीक्वल की जानकारी दी है.

‘JAAT 2 की घोषणा’
बता दें कि माइथ्री मूवी मेकर्स ने एक्स अकाउंट पर पोस्टर जारी किया है, जिस पर बोल्ड अक्षरों में ‘जाट 2’ (Jaat 2) लिखा दिखाई दे रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए माइथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा, ”JAAT बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद आराम नहीं कर रहा है. वह एक नए मिशन पर है. इस बार, MASS FEAST बड़ा, बोल्ड और वाइल्ड होगा #JAAT2 एक्शन सुपरस्टार अभिनीत सनी देओल (Sunny Deol). फिल्म का निर्देशन गोपीचंद करेंगे. फिल्म का निर्माण मिथ्री ऑफिशियल और पीपल मीडिया एफसीवाई करेगा.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
एक्स अकाउंट पर माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा पोस्ट में सनी देओल (Sunny Deol) का नाम बोल्ड अक्षरों में लिखा दिख रहा है. इससे यह साफ हो गया है कि ‘जाट 2’ (Jaat 2) में भी सनी देओल (Sunny Deol) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिलहाल, इस पोस्ट में फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
‘जाट 2’ (Jaat 2) में विनल कौन होगा इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है. बहरहाल, फिल्म जाट के सीक्वल की घोषणा से सनी देओल के फैंस बेहद खुश हैं. सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ (Jaat) की रिलीज के एक हफ्ते बाद ही मेकर्स ने ‘जाट 2’ (Jaat 2) की घोषणा कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक