दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई तस्वीर खूब वायरल होती है. ऐसी ही एक तस्वीर आईपीएस अफसर अरुण बोथरा के बैग की भी वायरल हो रही है, जिसमें एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान ऐसा सामान मिला, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. आईपीएस अफसर ने यह तस्वीर जब सोशल मीडिया पर शेयर की, तो यह वायरल हो गई और लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
ओड़िशा के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरुण बोथरा जयपुर एयरपोर्ट पर जब पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनका बैग चेक किया. जैसे ही उन्होंने बैग खोला तो उसमें हरा मटर भरा हुआ था. यह देखकर सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए. अरुण बोथरा ने यह फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. अब तक इस फोटो को 55000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर रिप्लाई कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें- फिर डराने लगा है कोरोना : नए वेरिएंट ने दी दस्तक, यहां मचा रहा तबाही, हो जाएं सतर्क, बढ़ सकती हैं मुश्किलें!
अरुण बोथरा ने बताया कि, उन्होंने जयपुर से 10 किलोमीटर ₹40 प्रति किलो के भाव में खरीदी थी. उनके इस ट्वीट पर आईएएस अफसर अवनीश शरण ने भी अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि एक बार लौकी और बैंगन के लिए उन्होंने भी एयरपोर्ट पर दो हजार रुपये चुकाए थे. इसके अलावा आईएफएस अफसर प्रवीण कासवान ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि यह तो मटर स्मगलिंग है. इसके अलावा तमाम लोगों ने इस पर हंसी मजाक के कई मीम शेयर किए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें