कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में उफनती नर्मदा नदी में 10 किलोमीटर तक अखंड भारत तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई. जिसमें बच्चों से लेकर दर्जनों युवा और बुजुर्ग भी शामिल हुए. यह यात्रा जिलहरी घाट से शुरू होकर तिलवारा घाट में समाप्त हुई. खास बात यह रही यात्रा में 50 से ज्यादा तैराक एक हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय घोष करते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल इसी तरह नर्मदा नदी पर यह तरह तिरंगा यात्रा निकालते हैं. तिरंगा यात्रा अखंड भारत की संकल्पना को लेकर 2005 से लगातार निकली जा रही है. जिसमें शहर के प्रोफेशनल तैराक शामिल होते हैं.
Tiranga: इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले तैराकों का कहना है कि देश में अखंडता की भाव जागृत हो इस उद्देश्य से भी यह यात्रा निकाली जाती है. इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले युवा से लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखते ही बन रहा था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक