कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली एक महिला प्रोफेसर ने डीन का पद पाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर डीन पर जानलेवा हमला करा‌ दिया. इस मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस आरोपी महिला घर पहुंची तो सब लोग हक्का-बक्का रह गए.

राजस्व वसूली में पिछड़ा नगर निगमः वित्तीय वर्ष खत्म होने में सिर्फ 1 दिन वहीं 260 करोड़ की वसूली ही कर पाया, यह तय लक्ष्य का 50 फीसदी

दरअसल जबलपुर के संपन्न परिवार की आरती भटेले मेरठ सरदार भाई वल्लभ पटेल कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर तैनात है. जिसकी नजर यूनिवर्सिटी के डीन के पद पर थी. लिहाजा उसने अपने साथी के साथ मिलकर 11 मार्च को यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राजवीर सिंह पर जानलेवा हमला करवा दिया. इस मामले की जांच करने के लिए मेरठ पुलिस की टीम जबलपुर पहुंची हुई थी.

MBBS के छात्र ने की आत्महत्या: कॉलेज प्रबंधन और सीनियर्स पर लगे गंभीर आरोप, एक ही पहले ही घर से लौटा था हॉस्टल

डीन की हत्या करवाने दी थी सुपारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला ने डीन का पद पाने के लिए डीन को अपने रास्ते से हटाने के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. आरती भटेले ने साल 2014 मे जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज से ही पास आउट है.

हमले के बाद से ही फरार है आरती

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला प्रोफेसर आरती भटेले हमले के बाद से ही फरार चल रही है. जिसका मायका जबलपुर में है. आरती भटेले के पिता भी पुलिस में ASP के पद पर रह चुके हैं.

राजनिवास में नाबालिग से महंत ने किया रेप: भड़के CM शिवराज ने कहा- बेटी पर बुरी नजर डालने वालों को कुचल दे पुलिस, एसपी-कलेक्टर चलाएं बुलडोजर, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

लगातार जमानत के प्रयास में है आरती

खबर है कि आरोपी महिला प्रोफेसर आरती भटेले अपने एक वकील के माध्यम से लगातार जमानत की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन अब तक आरती पटेल कहां है. किसी को इसकी कोई सुराग नहीं है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus