कुमार इंदर, जबलपुर। देश भर से जिस तरह पशुओं पर बर्बरता या उनकी हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि इंसानों के अंदर मानवता खत्म हो गई है। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जबलपुर से जहां एक अज्ञात शख्स पर आरोप है कि उसने दो गाय और 1 बछड़े को जहर देकर मार दिया है। इससे जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना गोरा बाजार क्षेत्र के धोबी घाट इलाके की है।
साइकिल से जहर लाया हैवान
दरअसल गोरा बाजार थाना क्षेत्र के अनुराधा कॉलोनी इलाके में तीन गायों की मौत हो गई है। लोगों ने आशंका जताई कि जहर देकर सभी की हत्या की गई है। जिसके बाद एक घर के पास लगे CCTV की लोगों ने जांच की। जिसमें उन्होंने देखा कि साइकिल में सवार एक शख्स पॉलीथिन में कुछ लेकर आता है और गाय और बछड़े को खिला देता है। उन निर्दोष जानवरों को क्या पता था कि जिस इंसान को वह देवदूत समझ रहे हैं, वह उन्हें मौत की नींद सुलाने के लिए जहर ले कर आया था। आरोपी कुछ देर बाद वहां से रफू चक्कर हो जाता है। खाना खाने के कुछ देर बाद ही सभी गाय की मौत हो जाती है।
हिंदूवादी संगठनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
हिंदूवादी संगठनों ने CCTV में नजर आ रहे शख्स पर जहर खिलाकर गौवंश को मौत की नींद सुलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने गौवंश की मौत से जुड़े CCTV और अन्य वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं। हिंदूवादी संगठनों और राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना ने पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। में दो गायों और एक बछड़े की हुई थी संदिग्ध मौत
पुलिस ने शुरु की जांच
गोरा बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है। गोराबाज़ार थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते ने बताया कि पुलिस ने मृत गायों और बछड़े का पोस्टमार्टम कराया है। मौत के वास्तविक कारणों की पड़ताल के लिए गायों के विसरा को सागर के फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक