भोपाल। Jabalpur Accident: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। सीएम ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही प्रशासन को घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के साथ मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देव पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

श्रद्धालुओं की मौत पर जताया दुख

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।”

उन्होंने आगे लिखा, “बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।”

आज सुबह हादसे में गई थी 7 श्रद्धालुओं की जान 

सिहोरा के पास आज मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। सभी श्रद्धालु ट्रैवलर गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और वे कुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए हुए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H