कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में क्राइम ब्रांच और सिहोरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध तरीके से पेट्रोल डीजल बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के पास से 1350 लीटर डीजल और 300 लीटर पैट्रोल समेत 15 हजार से अधिक नगद रुपए जब्त किया गया है।
जबलपुर क्राइम ब्रांच और सिहोरा थाना पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ डीजल पेट्रोल के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से 1350 लीटर डीजल और 300 लीटर पेट्रोल के साथ ही 15 हजार 500 रुपए नगद जप्त किया है। थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि 17 मई क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धनगंवा में सूर्या ढाबा के पीछे बबलू ठाकुर अवैध रूप से भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ छुपा कर रखा है।
सूचना पर क्राइम ब्रांच और सिहोरा पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। ग्राम धनगवां में बबलू ठाकुर के सूर्या ढाबा के पीछे एक व्यक्ति खड़ा दिखा, उसे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम खिलावन सिंह उर्फ बबलू ठाकुर (44) निवासी धनगवां बताया। ढाबे के पीछे तलाशी लेने पर अलग अलग जगहों से कुल 1350 लीटर डीजल और 300 लीटर पेट्रोल के साथ ही 15 हजार 500 रुपए नगद जप्त किया गया।
IPL सट्टे पर बड़ी कार्रवाई: दांव लगाते 9 सटोरिए गिरफ्तार, 17 मोबाइल और हिसाब-किताब जब्त
डीजल और पेट्रोल रखने के संबंध में वैध कागजात नदीं दे सका। बबलू ने बताया कि उसके ढाबे में आने जाने वाले टैंकर ड्राइवर अपना खाना-खर्चा के लिये कुछ डीजल और पेट्रोल दे देते हैं, जिसे वह ढाबे के पीछे रखकर बेचा करता था। बातचीत में पता चला है कि आरोपी हार्वेस्टर का ऐजेंट है। हार्वेस्टर वालों को ही वह पेट्रोल-डीजल बेचता था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 285 भादवि तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक