जबलपुर। रांझी के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर नितेश विश्वकर्मा की 4 दिन पहले नहर में लाश मिली थी। जबलपुर पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफ़ाश किया है। हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्त और बिजनेस में पार्टनर रमनदीप मरवाहा ने बनाई थी। जिसने अपनी गर्लफ्रेंड के सहारे इस खूनी साजिश को अंजाम दिया।
25 अगस्त को नहर के पास मिली थी लावारिस कार
दरअसल, पूरा मामला बरगी थाना क्षेत्र का है। जहां 25 अगस्त को नहर किनारे एक कार लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस की टीम पहुंची तो देखा कि घटनास्थल के पास खून के धब्बे मिले। जांच की गई तो जानकारी मिली कि नितेश विश्वकर्मा घर से गाड़ी लेकर निकला लेकिन वापिस नहीं पहुंचा। सर्चिंग के दौरान नहर के पास पुलिया में एक शव बरामद किया गया। गोताखोरों के जरिए शव निकाला गया।
पोस्टमार्टम से खुला मौत का राज
शव का पोस्टमार्टम में पाया गया कि मृतक के सिर पर गहरी चोट थी। कुछ अहम सबूत मिले जिससे मालूम चला कि उसकी हत्या हुई है। जिसके बाद थाना बरगी में रिपोर्ट दर्ज की गई। रांझी में गुमशुदगी की FIR होने पर केस बरगी से ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके बाद एक टीम गठित की और आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस ने सफलता हासिल की।
दोस्त के साथ बिजनेस बनी मौत की वजह
मृतक नितेश विश्वकर्मा ने कुछ सालों पहले अपने दोस्त रमनदीप के साथ रेती-गिट्टी का काम शुरू किया था। उसने अपने दोस्त के साथ हाइवा खरीदा था। भुगतान का जिम्मा दोनों के ऊपर था। लेकिन इसका भार एक शख्स पर आ रहा था, जिसकी वजह से उनमें मनमुटाव हुआ। जिसकी वजह से आरोपी ने उसे मारने का षड्यंत्र रचाया। आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड मीनाक्षी कपूर से उसकी दोस्ती बढ़वाई, जिसके जरिए वारदात को अंजाम दिया गया।
बिजनेस पार्टनर को मरवाने गर्लफ्रेंड का सहारा
जांच में पता चला है कि आरोपी महिला का संबंध दोनों से रहा है। रमनदीप ने घटना को अंजाम देने के लिए उसका इस्तेमाल किया था। नितेश विश्वकर्मा से उसकी दोस्ती बढ़ी। जिसके बाद वह उसे लॉन्ग ड्राइव के नाम पर ले गई। इस दौरान नितेश को जमकर शराब पिलाई। शराब का नशा ज्यादा होने पर मीनाक्षी और ड्राइवर तौकीर खान ने रॉड से हमला कर उसे उतारा मौत के घाट उतार दिया।

गर्लफ्रेंड और ड्राइवर को दी 50-50 हजार
एडिशनल एसपी अंजना तिवारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी पार्टनर ने गर्लफ्रेंड और ड्राइवर को 50-50 हजार की रकम दी थी। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी रमनदीप मरवाहा उसकी गर्लफ्रेंड और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें