कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में नेताओं के रिश्तेदारों पर पद, पावर और सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और जबलपुर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई के जन्मदिन पर जमकर हवाई फायरिंग की गई। जय घनघोरिया के बर्थडे पर जुटे दोस्तों और समर्थक जश्न में इस कदर डूबे कि एक समर्थक नियम कायदों को ही भुला बैठा। समर्थक और कांग्रेस नेता अस्सु खान ने जमकर हवाई फायर किए। पिस्तौल को आसमान की तरफ कर अस्सु खान एक दो नहीं बल्कि कई राउंड हवाई फायर करता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग उठ रही है।

दरअसल, 18 अप्रैल को मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया का जन्मदिन है और रात 12:00 बजे जन्मदिन मनाने जुटे समर्थकों ने जमकर जश्न बनाया और इस दौरान नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। फायरिंग करने वाला युवक अस्सु खान कांग्रेस का नेता है और विधायक लखन घनघोरिया के साथ ही पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में वह बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेता है।

ये भी पढ़ें: नेताओं के बेटों को सत्ता का चढ़ा नशा! BJP नगर परिषद उपाध्यक्ष के बेटे ने कलेक्टर के आदेश को दिखाया ठेंगा, शादी समारोह में की हवाई फायरिंग

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन की पार्टी में हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में इस वीडियो को वायरल करने के साथ ही लोग कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। वहीं भाजपा से जुड़े लोग इस वीडियो के आधार पर कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

अस्सु खान का एक भाई बीजेपी में

आपको बता दें कि अस्सु खान के बड़े पिता का एक बेटा बीजेपी में है। अस्सु खान का भाई मुवीन खान बीजेपी के पसमांदा प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष है। मुवीन खान बीजेपी के बड़े छोटे कार्यक्रम में सक्रिय रहने वालों में से है। गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई ऐसे केस सामने आ चुके है। हाल ही में नेमावर नगर परिषद के बीजेपी उपाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के बेटे भानु प्रताप ने शादी समारोह में 12 बोर बंदूक से हर्ष फायरिंग की थी। इस मामले में नेमावर थाना पुलिस ने धारा 125 और 223 के तहत केस दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक के बेटे ने थाने में दर्ज कराया बयान: माता टेकरी मंदिर में टेका माथा, पीड़ित पुजारी से भी मांगी माफी

वहीं इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों के साथ माता टेकरी मंदिर पहुंचे थे। मंदिर बंद होने के बावजूद रुद्राक्ष शुक्ला ने जबरन पट खोलने की मांग की। जब पुजारी ने इनकार किया तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। रुद्राक्ष शुक्ला ने थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराया था। साथ ही उन्होंने पुजारी से माफी भी मांगी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H