कुमार इंदर, जबलपुर। Jabalpur Airport Roof Collapse: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर 2 दिन पहले हुए हादसे को लेकर बीजेपी सांसद आशीष दुबे एक्शन में नजर आए। दिल्ली से लौटने के बाद तत्काल सांसद आशीष दुबे ने एयरपोर्ट जाकर हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। 

चलती कार पर सरिया से लदा ट्रक पलटा, महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत, मासूम घायल

दिल्ली से आई टीम करेगी हादसे की जांच

हादसे की जांच करने के लिए दिल्ली से एक टीम जबलपुर पहुंची हुई है। यह टीम उड्डयन निदेशालय के निर्देशन में जांच करेगी। टीम इस बात का पता लगाएगी कि हादसे की वजह क्या है, और इसके पीछे कौन लोग दोषी हैं। दिल्ली से आई टीम अपनी रिपोर्ट को गोपनीय रूप से संभवतः दिल्ली निदेशालय को सौंपेगी।

जब कलेक्टर बने शिक्षक: जमीन पर बैठ कर बच्चों को पढ़ाया गणित, अंग्रेजी की किताब न पढ़ सके छात्र तो शिक्षकों को लगाई डांट

क्या है पूरा मामला

जबलपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए हादसे के बाद देशभर में इसकी चर्चाएं हो रही है। दरअसल 27 जून को एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल बिल्डिंग से लगे पोर्च को आकर्षक स्वरूप देने के लिए बनाये गए कैनोपी टेंट का एक हिस्सा टूट गया था। बारिश का पानी कैनोपी टेंट पर भर गया और लोड ज्यादा होने के चलते कैनेपी टेंट का एक हिस्सा टूटकर नीचे खड़ी कार पर जा गिरा। जिससे केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी की कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जबलपुर के नवनिर्मित एयरपोर्ट का 10 मार्च को ही उद्घाटन किया गया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से एयरपोर्ट बिल्डिंग का लोकार्पण किया था। अब इस मामले में राजनीतिक बयान बाजियां तेज हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी से लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर सरकार पर सवाल दागा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m