
जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक बुजुर्ग अपना ही मकान खाली करने के लिए चक्कर काट रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के मकान पर एक शख्स 8 साल से किराए पर रह रहा है और वह कब्जा जमा कर रखा है। इतना ही नहीं तीन साल से बिना किराया दिए ही रहा है। किराया को लेकर मकान मालिक के साथ गाली गलौज और मारपीट भी करता है।
यह पूरा मामला आधारताल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मनमोहन नगर में हरीश चंद्र जैन (मकान मालिक) का घर है। जहां 8 साल से किराए पर रह रहे एक शख्स ने मकान पर कब्जा जमा रखा है। वह तीन साल से बिना किराया दिए ही रह रहा है। मकान मालिक हरीश चंद्र के किराया मांगने पर वह मारपीट करता है और गाली भी देता है।
ये भी पढ़ें: MP में कानफोड़ू साउंड सिस्टम पर हाईकोर्ट सख्त: राज्य सरकार से मांगा जवाब, HC ने पूछा- तेज आवाज DJ पर प्रतिबंध लगाने क्या कार्रवाई की ?
मकान मालिक हरीश ने इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वह अपना मकान खाली करने के लिए दफ्तरों के लगातार चक्कर काट रहा है। न तो उसे मकान का किराया मिल रहा है और न ही घर खाली कर रह रहा है। इसे लेकर हरीश चंद्र जैन ने कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया है, जहां उन्हें आश्वासन मिला है, अब देखने होगा कि हरीश चंद्र जैन की शिकायत पर कब तक सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की फिर बढ़ सकती है मुश्किलें: सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल एसएलपी दाखिल, सोनिया भारद्वाज सुसाइड केस से जुड़ा है मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें