कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के सरकारी अस्पताल में बच्चो को अमानक सिरप पिलाने की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। इंदौर की निर्माता कंपनी ने सिरप की सप्लाई की थी। रानी दुर्गावती एल्गिन हॉस्पिटल में सिरप की सप्लाई हुई थी। खाद्य एवं औषधि विभाग ने 13 जुलाई 2023 को सिरप का सैम्पल जांच में लिया था। पैरासिटामोल सीबी पीडियाट्रिक ओरल सन्सपेशन सिरप जांच रिपोर्ट में अमानक मिला है। मार्च महीने में स्वास्थ्य विभाग को सिरप की जांच रिपोर्ट मिली थी।

सिरप को राज्य खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला के परीक्षण में अमानक स्तर का घोषित किया गया है। 10 हज़ार से ज्यादा बोतल की सप्लाई हुई थी। 90 प्रतिशत से ज्यादा का दवा इस्तेमाल हो चुकी थी। निर्माता कंपनी क्वेस्ट लेबोरेटरीज प्राईवेट लिमिटेड कंपनी सिरप का निर्माण करती है। स्वास्थ्य विभाग अन्य स्थानों पर सिरप की आपूर्ति की जानकारी जुटा रहा है। 10 से 12 वर्ष तक के बच्चों को दवा दी जाती है।

दिल्ली सीबीआई की रडार पर एमपी के 70 नर्सिंग कॉलेजः CBI को मिले भ्रष्टाचार के कई इनपुट, संचालकों में हड़कंप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H