कुमार इंदर, जबलपुर। अक्सर आपने मंत्रियों और विधायकों को महंगी गाड़ियों के पीछे बैठे देखा होगा। लेकिन ऐसा बहुत कम बार ही हुआ है जब कोई नेता ट्रैक्टर या ट्रक चलाते दिखाई दे। लेकिन जबलपुर के विधायक आज न सिर्फ हाइवा चलाते दिखे। बल्कि बुलडोजर पर भी हाथ आजमाया। जल गंगा संवर्धन के तहत किए जा रहे श्रमदान के दौरान वे जेसीबी चलाते दिखे जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। 

दिग्विजय सिंह के भाई की खड़गे को सलाह: NDA सरकार गिरने वाले बयान पर बोले- ‘MP में हम बनी सरकार बचा नहीं पाए…’

दरअसल जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के माढ़ोताल तालाब का सौन्दर्यीयकरण किया जा रहा है। इस दौरान जबलपुर के भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने तालाब की सफाई के लिए जेसीबी चलाया और मिटटी को हाइवा में पलटा। इसके बाद उन्होंने हाइवा की स्टेयरिंग पर भी हाथ आजमाया। उन्होंने कहा कि जबलपुर संस्कारधानी के अंतर्गत माढ़ोताल तालाब जो अपने आप में ऐतिहासिक धरोहर है। 

NEET 2024 Scam: दिग्विजय सिंह ने NTA पर उठाए सवाल, कहा- हायर सेकेंडरी में Physics और केमिस्ट्री में फेल होने वालों को NEET में मिले 705 नंबर

सीएम डॉ मोहन यादव के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत यह अभियान पूरे मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा है। उत्तर मध्य विधानसभा के सभी वार्डों के अंतर्गत तालाबों का संवर्धन हो, संरक्षण हो, वृक्षारोपण हो। आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण दे सकें और जल का रिचार्ज कर सकें, इस दिशा में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। आज सभी पार्टी के नेता और पार्षदों ने संकल्प लेकर स्वच्छता अभियान चलाया। अन्य तालाबों में भी इसी तरह सफाई की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m