कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के कबाड़खाना ब्लास्ट मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के कबाड़ख़ाने पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के रजा मेटल स्क्रैप कबाड़खाने पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान भारी मात्रा में बमों के खोखे भी नजर आए। 

नाबालिग से दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर भगा ले गया था दोस्त, बनाए शारीरिक संबंध, तीन महीने बाद पुलिस ने किया बरामद 

बता दें कि कबाड़खाने में धमाके के बाद जांच एजेंसियों और COD की एक्सपर्ट टीम ने लगातार जांच करते हुए 4 से 5 दिनों तक एक्टिव बमों को नष्ट किया था। बता दें जोरदार धमाके के बाद से इस कबाड़खाने की दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें देखी जा सकती थी, जिसके बाद यह कबाड़खाना असुरक्षित हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए आज शनिवार को बुलडोजर चलाते हुए कबाड़खाने को ध्वस्त कर दिया।

सीधी में हुए आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म के बाद स्टेट साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़े पूरी खबर 

फरार शमीम कबाड़ी पर 25 हजार का है इनाम

बता दें कि घटना का मुख्य आरोपी शमीम कबाड़ी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जबलपुर पुलिस ने शमीम के ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था जिसे बाद में बढ़ाकर 25 हजार किया गया है। गौरतलब है कि 25 अप्रैल को जबलपुर के खजरी खिरिया बाईपास के पास बने कबाड़खाने में जोरदान धमाका हुआ था। इस धमाके में दो मजदूरों की मौत हुई थी। इन मजदूरों के शरीर के टुकड़े घटनास्थल से मिले थे। डीएनए रिपोर्ट में एक मृतक की पहचान खलील के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H