कुमार इंदर, जबलपुर। छोटी ओमती इलाके में बम कांड का मामले में पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस ने नामजद 40 से ज्यादा लोगों की लिस्ट भी बनाई है। पुलिस ने सभी को वीडियो के आधार पर हिरासत में लिया है। सीसीटीवी में बम फेंकने के बाद भागते हुए दो लड़के नजर आए थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि गुरुवार की रात काम से घर लौट रहे युवक पर तीन युवकों ने बमबाजी की थी। जिसके बाद एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए। सैकड़ों की तादाद में नाराज लोग जुलूस की शक्ल में ओमती थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। गुस्साए लोगों ने थाना परिसर में धरना दिया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
बम कांड के बाद फिर बिगड़े हालातः काम से लौट रहे युवक पर तीन युवकों ने चला दिए बम, लोगों ने घेरा थाने
जानिए क्या है मामला
दरअसल, ओमती थाना इलाके के भरतीपुर और छोटी ओमती क्षेत्र में रविवार की रात दो गुट आमने-सामने आ गए थे, हालात इस कदर बिगड़े थे कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर न केवल पथराव शुरू कर दिया था बल्कि कई गाड़ियों में आग लगाने के साथ ही आगजनी की कोशिश भी कर दी थी।
लोगों ने किया था थाने का घेराव
इस मामले में पुलिस ने 100 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवा और उपद्रव की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था और इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती कर हालातों को सामान्य करने की कवायद की जा रही थी, इसी बीच गुरुवार की रात एक युवक जब अपने काम से कर लौट रहा था तभी दोपहिया वाहन पर आए तीन युवकों ने उसे पर बम चला दिए। जिसके बाद हालात और बिगड़ गए। बम कांड के बाद उड़िया मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों ने बीती रात ओमती थाने का घेराव कर दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक