कुमार इंदर,जबलपुर। राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देने बलिदान स्थल पहुंचे कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने इतिहास लिखने वालों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, आदिवासी जननायकों का इतिहास लिखने में भेदभाव किया गया है। अंग्रेजों से आजादी दिलाने में आदिवासी जननायकों का विशेष योगदान रहा है।

जननायकों के साथ बेईमानी


जबलपुर में गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने खुलकर कहा है कि, भारत का इतिहास लिखने वालों ने आदिवासी जननायकों के साथ बेईमानी की है। उन्होंने कहा है कि जिनके कपड़े लंदन में धुलने जाते थे इतिहास में उन्हें जगह मिली है।

‘हिन्दू कहने में शर्म महसूस होती है’, गाय को पशु की लिस्ट से राष्ट्रमाता घोषित करने की फिर उठी मांग, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अयोध्या से निकालेंगे यात्रा

चंद लोगों की बदौलत नहीं मिली आजादी


उंगली काटकर लोगों ने इतिहास में शहीदों के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि चंद लोगों की बदौलत देश को आजादी नहीं मिली है बल्कि आजादी दिलाने में आदिवासी जननायकों का विशेष योगदान रहा है। जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि, देश में जब अंग्रेजी हुकूमत, राजाओं और जनता को परेशान करने लगी थी तब अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए आदिवासी जननायकों ने ही बगावत का बिगुल फूंका था।

‘हिन्दू कहने में शर्म महसूस होती है’, गाय को पशु की लिस्ट से राष्ट्रमाता घोषित करने की फिर उठी मांग, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अयोध्या से निकालेंगे यात्रा

उन्होंने कहा इसमें राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों से लोहा लेकर आजादी आंदोलन की अलख जगाई थी। इसके साथ ही गोंडवाना के राजाओं के विद्रोह से डर कर अंग्रेजी हुकूमत ने जबलपुर की इसी धरती पर दोनों ही राजाओं को तोप के मुंह से बांधकर उनके चीथड़े उड़ा दिए थे। केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने दावा किया है कि भाजपा की सरकार आदिवासी जननायकों को पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रमों में टंट्या मामा, बिरसा मुंडा, भीमा नायक, राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह जैसे आदिवासी जन नायकों की जीवनी को शामिल कर युवा पीढ़ी को उनके शौर्य साहस और बलिदान से परिचित कराया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m