कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब के नशे में धुत कार चालक ने जमकर तांडव मचाया। कार ड्राइवर ने पहले तो बाजार में बाइक सवारों को टक्कर मारी। फिर सब्जी ले जा रही बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस कार ने यह कांड किया है उस पर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

यह पूरी घटना गोराबाजार थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बाजार में तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने जमकर तांडव मचाया। नशे में धुत बेलगाम कार ड्राइवर ने कई लोगों को टक्कर मारी। बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रही कार ने सब्जी ले जा रही बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। जिससे गोराबाजार की रहने वाली बुजुर्ग महिला दुग्गी बाई रजक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: नए साल पर मौत का तांडव: काल के गाल में समाई 2 जिंदगियां, 11 घायल, दमोह और सतना में मची चीख पुकार

इतना ही नहीं कार लोगों को टक्कर मारते हुए केंट बी.आई.बी. हायर सेकेंडरी स्कूल के गेट से जा टकराई। जिससे स्कूल के गेट का पिलर टूट गया। वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्थियों के मुताबिक, अर्टिगा कार का चालक शराब के नशे में था। कार की टक्कर में घायल लोगों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक भाग रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी कार चालक खमरिया के घाना का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: नाग की मौत के बाद घंटों बैठी रही नागिन, नजारा देख लोगों की आंखें हुई नम, देखें इमोशनल कर देने वाला VIDEO

इस कार पर आगे और पीछे की तरफ ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी किसी सरकारी विभाग में अटैच नहीं थी। कार पर फर्जी तरीके से भारत सरकार लिखवाकर चालक फर्राटा भर रहा था। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है। गाड़ी में भारत सरकार क्यों लिखवाया और इस पूरे घटनाक्रम की पूछताछ में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m