कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बिना नंबर की गाड़ी धड़ल्ले से घूम रही है। हैरान करनी वाली बात यह है कि कार के पीछे ‘MP HIGH COURT’ लिखा हुआ है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, जबलपुर की सड़कों पर एक कार बेखौफ होकर रफ्तार भर रही थी। कुछ लोगों ने गौर से देखा तो इस पर नंबर प्लेट ही नहीं थी। बल्कि नंबर प्लेट की जगह ‘MP HIGH COURT’ लिखवाया गया था। जिसे देखते ही इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, यह किस जगह का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस कार ने यातायात पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।   

बता दें कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की गाड़ी पर भी नंबर प्लेट होता है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या एमपी हाईकोर्ट लिखे होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा रही है? ट्रैफिक पुलिस पर इसकी नजर नहीं पड़ रही है? अगर पड़ रही है तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? 

सिर्फ राष्ट्रपति की गाड़ी पर नहीं होता नंबर प्लेट 

भारत में सिर्फ राष्ट्रपति की गाड़ी हैं जो बिना नंबर प्लेट के चलती है क्योंकि इसके पीछे कई सारे कारण हैं। राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च व्यक्ति होता है। राष्ट्रपति की सर्वोच्चता को दर्शाने के लिए भी उनकी गाड़ी में नंबर प्लेट की जगह अशोक स्तंभ लगाया जाता है। इसके पीछे विशिष्ट पहचान राष्ट्रपति के पद की गरिमा और सर्वोच्चता को दर्शाने के लिए और किसी भी आम वाहन से अलग दिखने के लिए नंबर प्लेट की जगह राष्ट्रीय प्रतीक का उपयोग किया जाता है। हालांकि, कुछ लोग इसे सुरक्षा कारणों से भी जोड़कर देखते हैं। मुख्य रूप से यह प्रोटोकॉल का हिस्सा है।

क्यों लगी नंबर प्लेट?

भारतीय परिवहन मंत्रालय का नियम कहता है कि सभी कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर होना आवश्यक है। उच्च संवैधानिक पद पर आसीन लोगों की कार पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर आवश्यक है। जिसमें देश के राष्ट्रपति भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्रालय ने इसकी जानकारी पत्र लिखकर भी दी। ऐसे निर्देश केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में किए गए संशोधनों के तहत दिए गए। जिसके बाद से राष्ट्रपति की कार पर भी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाने लगा।

ऐसे में बिना नंबर प्लेट और उसकी जगह हाईकोर्ट का नाम लिखवाना बेहद गंभीर मामला है। जिसने प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि वीडियो के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H