कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर डुमना एयरपोर्ट (Jabalpur Dumna Airport) का पोर्च (Porch) गिरने के मामले में एक बड़ी बात सामने आई है। विमानतल का पोर्च एक नहीं बल्कि तीन जगह से ब्रेक हुआ है। पहली बारिश में एयरपोर्ट की परते उखड़ने लगी। जिससे भ्रष्टाचार का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अब निमार्ण कंपनी से जवाब मांगा है।
दरअसल, गुरुवार को नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का ऊपरी छज्जा अचानक गिर गया। इस दौरान वह खड़ी एक अधिकारी की कार बुरी तरह से क्षितग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। खास बात यह थी कि इस बात की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने न तो किसी को दी और न ही कोई एफआईआर दर्ज कराई। जब इस मामले में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है, वह एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात करेंगे और यह कोशिश होगी कि दोबारा इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए दिशा निर्देश दिया जाएगा।
450 करोड़ में हुआ है निर्माण
आपको बता दें कि हाल ही में 450 करोड़ रुपए की लागत से जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण किया था। इस बिल्डिंग का न केवल छज्जा गिरा है बल्कि ऐरो ब्रिज से पानी भी टपक रहा है, सवाल उठ रहा है कि साढ़े चार सौ करोड़ रुपए से हुए इस नवनिर्माण में क्या इतनी लापरवाही बरती गई है कि पहले ही बारिश में इसकी परते उधड़ने लगी है।
इस कंपनी को मिला था एयरपोर्ट निर्माण का ठेका
साढ़े 450 करोड़ रुपए से बनकर तैयार हुआ जबलपुर का एयरपोर्ट बनाने का ठेका नई दिल्ली स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी NKG को मिला था। साल 2019 में शुरुआती तौर पर NKG कंपनी को 165 करोड़ रुपए में एयरपोर्ट बनाने का ठेका मिला था। जिसका जून 2019 में कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m