कुमार इंदर, जबलपुर। रक्षा बंधन और भाई दूज एक ऐसा त्यौहार जिसे हर भाई-बहन को बेसब्री से इंतजार रहता है। जेल में बंद कैदियों के माथे पर इस साल भी भाई दूज का टीका नहीं लग पाएगा।
दरअसल कोरोना की छाया पिछले साल की तरह इस साल भी भाई बहन के त्यौहार पर पड़ी है। जिसकी वजह से इस बार भी जेल में भाई दूज का कार्यक्रम नहीं होगा। जिससे न सिर्फ बहनों में निराशा है बल्कि इस मौके पर बहनों को देखने की आस लगाए कैदी भी निराश हैं। जबलपुर जेल में बंद कैदियों से प्रदेश भर से बहनें मिलने पहुंचती हैं और जेल में हर साल भाई दूज का कार्यक्रम होता था।