कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कार्रवाई के बाद केमिस्ट एसोसिएशन भी मैदान में आया है। इसी कड़ी में केमिस्ट एसोसिएशन ने दवा बाजारों में अवेयरनेस को लेकर पर्चे चिपकाने का काम शुरू कर दिया है।
जबलपुर के दवा बाजारों में पर्चा चस्पा कर बिना डॉक्टरी पर्चे के दवा न देने की अपील की जा रही है। इन पर्चों में 2 साल से कम बच्चे को बिना डॉक्टरी पर्चे के कफ सिरप और दवा न देने की अपील की गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार और डीजीसीए के एडवाइजरी भी चस्पा की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जहरीले कफ सिरप से एक और बच्चे की मौत: दवा कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, बीजेपी बोली- मोहन सरकार में कोई भी अपराधी नहीं बच सकेगा

केमिस्ट एसोसिएशन ने तमाम थोक और रिटेलर दवा विक्रेताओं से अपील की है कि, वह किसी भी सूरत में बिना डाक्टरी पर्चे के छोटे बच्चों को कप सिरप दवाई ना दे। जबलपुर केमिस्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी राहुल बॉबी जायसवाल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताया कि किस तरह से इस घटना के बाद पूरा केमिस्ट्री संगठन एकजुट होकर बच्चों की सुरक्षा और सेहत के लिए काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में होटल में फायरिंग का आरोपी अब भी गिरफ्त से दूर: शहर छोड़कर भागने की आशंका, संचालक पर दागी थी एक के बाद एक चार गोलियां

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें