कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले फ्यूल सरचार्ज सबसे ज्यादा है। अप्रैल महीने में फ्यूल सरचार्ज में 3.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। करीब चार फीसदी विद्युत सरचार्ज की बढ़ोतरी पर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने ऐतराज जताया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इसे रोकने की मांग की है।
नए वित्तीय वर्ष से बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बावजूद फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया गया। जिसे नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शन मंच ने बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बताया है। मंच के अध्यक्ष डॉ पीजी नाजपाण्डे ने कहा कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पर पहले करीब एक फीसदी विद्युत सरचार्ज लगता था। अप्रैल माह में 3.92% की बढ़ोतरी की गई। जो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले एमपी में सबसे ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: New Electricity Connection: इन्हें 5 रुपये में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन, ऐसे करें आवेदन…
डॉ पीजी नाजपाण्डे ने दलील दी कि 200 से 400 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं पर सबसे ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ेगा। वहीं नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से दखल की मांग की है। डॉ पीजी नाजपाण्डे ने विद्युत अधिनियम की धारा 108 के तहत सरकार से रोक लगाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: Union Bank में निकली बंपर भर्ती: असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों पर आवेदन शुरू, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें