कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश को 30 जनवरी को 2367 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 9 सड़कों की सौगात मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसका लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जबलपुर कलेक्टर ने अनोखी पहल की है। उन्होंने लोगों आम लोगों को शामिल होने के लिए निमंत्रण कार्ड बांटे है।

15000 लोगों को कार्ड और पीले चावल

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने कलेक्टर ने 15000 लोगों को निमंत्रण कार्ड भेजे हैं। इतना ही नहीं कलेक्टर ने लोगों के द्वारा CM को दिए जाने वाले ज्ञापन और शिकायत पत्र के लिए भी एक अलग से स्टॉल लगाया है। जिसके तहत कार्यक्रम स्थल पर एक स्टॉल रहेगा, जिसमें लोग अपनी शिकायत और सुझाव दे सकेंगे। जिसे बाद में इकट्ठा कर मुख्यमंत्री को सौंप दिया जाएगा।

BIG BREAKING: राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, मध्य प्रदेश की इतनी सीटों पर भी होगा चुनाव

जबलपुर से प्रदेश को 2367 करोड़ की मिलेगी सौगात

कल मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मोहन यादव के हाथों कुल 2367 करोड़ रुपए की लागत से 226 किलो मीटर लंबी नौ सड़कों का शिलान्यास और भूमिपूजन होना है।

इन कामों का होगा लोकार्पण

इस कार्यक्रम में NH 539 टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जमीनी नदी पर पुल का निर्माण का लोकार्पण होना है। चंदिया घाटी से कटनी बाईपास तक 2 लेन सड़क उन्नयन का कार्य और NH 339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का फोर लेन सड़क चौड़ीकरण का लोकार्पण होना है।

इन कार्यों का भूमिपूजन

लोकार्पण के साथ ही गुलगंज बाईपास से वरना नदी तक टू लेन सड़क उन्नयन कार्य का भूमिपूजन होना है। वरना नदी से केन नदी तक टू लाइन सड़क निर्माण, शहडोल से सागर टोल तक टू लाइन सड़क उन्नयन कार्य, NH 44 के अंतर्गत ललितपुर सागर लखनादौन खंड में कुल 23 सी यूपीएस फुल सर्विस रोड का निर्माण, NH 44 के सूखतारा खुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, बंजारी घाटी NH 44 पर दो ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य का शिलान्यास होना है।

‘मोहन’ के गढ़ में रहेंगे मोहन’: उज्जैन प्रवास पर रहेंगे आरएसएस प्रमुख, पदाधिकारियों के साथ लेंगे बैठक

ये होंगे मुख्य अतिथि

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्रीमोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री भगवान सिंह, मंत्री जनरल वी के सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद हिमाद्री सिंह, सांसद दल सिंह बिसेन, सांसद राज बहादुर सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक कुमार तन्खा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, महापौर जगत बहादुर अन्नू समेत कई विधायक भी मौजूद रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H