कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मकान की दीवार गिरने से दंपति की मौत हो गई थी। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने मृत दंपति के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। साथ ही मकान को पहुंची क्षति के लिये भी 30 हजार रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने मझौली पहुंचकर मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना की और ढांढस बंधाया।
ये है पूरा मामला
आज गुरुवार की सुबह जबलपुर के मझौली ब्लाक में एक मकान की दीवार ढहने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया गया कि हादसे के वक्त पति पत्नी घर के अंदर सो रहे थे तभी मकान की दीवार अचानक उनके ऊपर गिर गई, इस बात की सूचना जैसी ही पड़ोस के लोगों को लगी लोगों ने दोनों को निकालने की कोशिश की, लेकिन जब तक दंपति को बाहर निकाला जाता है, उसके पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें: बड़ा हादसाः दीवार ढहने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत, तीन बच्चे बाल बाल बचे
हालांकि गनीमत इस बात की रही कि हादसे के वक्त दंपति के तीनों बच्चे बाहर थे, लिहाजा वह बाल बाल बच गए। मझौली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मझौली पुलिस के मुताबिक मृतक अशोक दहिया उम्र 43 साल और मृतका विमला दहिया 38 साल के रूप में हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m