कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आपने भी दो साल से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है तो एक्शन के लिए तैयार रहे। दरअसल, एमपीईबी आज से बिजली बिल नहीं भरने वालों को आइना दिखाएगा। पिछले 2 साल से बिजली बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं का मीटिर उखाड़ा जाएगा।
जबलपुर में पिछले 2 साल से बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अब विद्युत विभाग एक्शन मोड में आ गया है। यही वजह है कि आज से विद्युत विभाग ने ऐसे 7 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को चयनित किया है जो पिछले 2 साल से एक भी रुपए का बिजली बिल नहीं भरा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सावधान! एमपी में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, जबलपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, साढ़े 4 इंच तक गिर सकता है पानी
विद्युत विभाग ने तय किया है कि पूरा मैदानी अमला जमीन पर उतारकर ऐसे लोगों के मीटर उखाड़ने और लाइन काटने का काम किया जाएगा, जो बार-बार बोलने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना काल में करीब 81 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं का 24 करोड़ से ज्यादा का बिल अस्थगित करने के बावजूद पिछले दो सालों से 7000 से ज्यादा ऐसे उपभोक्ता है जो 1 रुपए का भी बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः डिप्टी कमिश्नर के घर EOW का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई जारी
लिहाजा बार-बार समझाइश और नोटिस देने के बाद बिजली बिल का भुगतान ने करने वाले उपभोक्ताओं को सबक सिखाने के लिए उनके घरों की न केवल लाइन काटी जाएगी बल्कि उनके मीटर भी उखाड़े जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें