जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को धमकी मिली है। जेल कर्मियों और जेल अधीक्षक को धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद जेल अधीक्षक ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने धमकी देने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात कार सवार कुछ लोगों ने जेल की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को धमकी दी। जेल कर्मियों और जेल अधीक्षक को धमकी देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद जेल अधीक्षक ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है।

Jabalpur: सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को पैसे लेकर पहुंचाया जा रहा था नशे का सामान, 5 जेल कर्मी बर्खास्त

वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस धमकी देने वालों की खोजबीन की शुरू कर दी है। धमकी देने में इस्तेमाल कार का नंबर ट्रैक किया गया है। आरोपियों ने MP20 CJ 1616 नंबर वाली गाड़ी का इस्तेमाल किया था। यह कार किसी बरेला निवासी की बताई जा रही है। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस आरोपियों को तलाश में जुटी हुई है।

MP IAS Posting: 3 आईएएस अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, संजय शुक्ल बने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, आदेश जारी…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H