कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी (Madhya Pradesh Power Management Company) पर साइबर अटैक (cyber attack) हुआ है। साइबर अटैक होने के चलते कंपनी में पिछले 5 दिनों से पूरी तरह कामकाज ठप पड़ा है। इंटरनेट व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। वहीं कंपनी के अकाउंट पर भी खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस साइबर सेल (cyber cell) की मदद से जांच में जुटी हुई है।
साइबर अटैक के बाद कंपनी के आईटी सेल (IT expert) ने तमाम कोशिश की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। लिहाजा कंपनी ने इस मामले की शिकायत गोरखपुर (Gorakhpur) थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद गोरखपुर थाना पुलिस ने साइबर सेल (cyber cell) की मदद से मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक मामला सुलझ नहीं पाया है।
साइबर अटैक से कंपनी की सेवाएं बाधित
कंपनी पर साइबर अटैक होने से सर्वर पूरी तरह से बैठ गया है। जिससे अकाउंट, बिजली खरीदी बिक्री, मानव संसाधन, स्थापना विभाग, बिजली मैनेजमेंट समेत सारे कामकाज ठप पड़े हैं। इंटरनेट व्यवस्था ठप होने से कंपनी ना तो ऑनलाइन शिकायत ले पा रही है ना ही किसी के समस्या का समाधान हो पा रहा है।
गोरखपुर टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि 22 मई को एमपीपीएमसी के द्वारा थाने में एक शिकायत दी गई है। जिसमें कंपनी के सर्वर को हैक करने की बात बताई गई है। साइबर सेल के जरिए मामले की जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक