कुमार इंदर, जबलपुर। रेलवे की सबसे महंगी और आधुनिक ट्रेन वंदे भारत जिसे विकसित भारत का आईना बताया जा रहा है यदि इस ट्रेन में अनियमित मिले तो फिर क्या ही कहने, जी हां एक डॉक्टर ने वंदे भारत ट्रेन में खाने के दौरान मरे हुए कॉकरोच परोसने की शिकायत की है। इस शिकायत के आधार पर रेलवे 20 हजार और आईआरसीटीसी ने 25000 रुपए का जुर्माना लगाया है। सीनियर एडिशन विश्व रंजन ने बताया कि इस मामले की शिकायत उनके पास आई थी जिसके बाद उन्होंने वेंडर पर 20000 जबकि आईआरसीटीसी ने 25 हजार का जुर्माना लगाया है।

साथ ही उन्हें यह भी तकीद की है कि इस तरह की गलती दोबारा ना हो नहीं तो उनके खिलाफ फिर अनुशासन में कार्रवाई की जाएगी। सीनियर एडिशन विश्व रंजन ने बताया कि इसको लेकर वह लगातार ट्रेनों और स्टेशनों पर दौरा भी कर रहे हैं। साथी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ट्रेनों के पैंटीकार में लगातार निरीक्षण करते रहे ताकि इस तरह की गलतियां भविष्य में ना हो।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी: 11 लाख का लगाया चूना, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ?

ये है पूरा मामला

दरअसल, शहडोल जिले के रहने वाले डॉक्टर शुभेंदु केशरी ने जबलपुर डीआरएम में एक शिकायत की है। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के दौरान खाना ऑर्डर किया था, लेकिन उनके खाने में एक मरा हुआ कॉकरोच निकला। जिसकी शिकायत उन्होंने रेलवे के स्टाफ से की, तो उसे उन्हें दूसरा खाना देने की बात की लेकिन जब उन्होंने आईआरसीटीसी के अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने जबलपुर के डीआरएम ऑफिस में इसकी शिकायत कर दी।

दूल्हे को धमकी! ‘सात फेरे मत लेना वरना जिंदा नहीं छोड़ेंगे’, थाने पहुंचा मामला

रानी कमलापति से जबलपुर कर रहे थे सफर

राजधानी के जेके हॉस्पिटल में एमडी एनेस्थीसिया के पद पदस्थ डॉक्टर शुभेंदु केशरी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन से 1 फरवरी को सफर कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने नरसिंहपुर स्टेशन आते-आते खाना ऑर्डर किया, लेकिन उन्होंने जैसे ही खाना खोला तो उसमें मरा हुआ कॉकरोच निकला। जिसकी शिकायत उन्होंने रेलवे के स्टाफ से की तो उसे खाना दूसरा खाना देने की बात की लेकिन जब उन्होंने शिकायत करने की बात की तो उन्हें पैसे देने का भी लालच दिया गया। इतना ही नहीं वेंडर के स्टाफ ने उन्हें शिकायत करने से भी रोका, लेकिन उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक की तरह इसकी बाकायदा लिखित शिकायत की ताकि किसी और के साथ इस तरह की लापरवाही ना हो सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H