कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शादी करने पहुंचे प्रेमी युगल पर जानलेवा हमला हो गया। लड़की पक्ष वालों ने ही लाठी डंडों से हमला कर दिया। बताया गया कि प्रेमी युगल नगर निगम में अपनी शादी रजिस्टर्ड करने के लिए पहुंचे थे। वहीं लड़की ने अपने ही परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती ने खुद का सौदा करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को प्रेमी युगल रीवा जिले से भागकर जबलपुर में शादी करने पहुंचे थे। दोनों जबलपुर नगर निगम में शादी रजिस्टर्ड करने जा रहे थे। इस दौरान निगम परिसर के बाहर दोनों पर हमला हो गया। लड़की के घर वालों ने लाठी डंडों से मारपीट की। बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में है। वहीं युवती ने अपने ही परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसके परिवार वाले उसका सौदा करना चाहते थे। वहीं प्रेमी युगल थाने पहुंचे जहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: नर्सिंग छात्राओं के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर करता था ऐसा काम, कॉलेज में मचा बवाल, जांच के बाद डीन ने किया निलंबित

युवती ने अपनी मम्मी-मामा पर लगाए गंभीर आरोप

युवक अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि हमारा रिलेशनशिप था, युवती के साथ घर पर कुछ गलत हो रहा है। इसलिए हमने शादी कर ली। युवती अंकिता ने बताया कि मेरे और मेरे पति के साथ मारपीट हुई है। मेरी मम्मी और मेरा मामा और उसका बेटा मिलकर ठाकुर के पास बेच दिए है और उससे पैसे भी ले लिए है। पिछली बार ये लोग किडनैप करने आए थे तो साथ में ठाकुर भी आया था। मैंने थाने में रिपोर्ट भी की थी, लेकिन इन लोगों ने पुलिस को भी पैसे खिला दिए थे। हमारी 28 जून को शादी हो चुकी है। विवाह को ऑफिशियल करने कोर्ट जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में रोककर मारपीट की गई। मुझे कार में भरकर ले जा रहे थे। फोन पर भी जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं युवती ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: जनसुनवाई में जबरदस्त हंगामा: महिला ने की कलेक्टर कार्यालय की छत से कूदने की कोशिश, प्रशासन ने बताया ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’

दूसरी जगह शादी करना चाहते है घरवाले

सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया कि रीवा जिले की रहने वाली युवती अपने प्रेमी के साथ जबलपुर नगर निगम में शादी रजिस्टर्ड करने पहुंची थी। तभी उनके परिजन भी आ गए और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद के बाद ओमती थाने में ले जाकर समझाइश दी गई। रीवा में संभावित पहले से उनका कोई शिकायती आवेदन है, इसकी जानकारी भी ली जा रही है। साथ ही उनकी जो समस्या और शिकायत है उसे सुना जा रहा है। प्रथम दृष्टता यह देखने में आया है कि लड़की अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है, लेकिन उनके परिजन कही दूसरी जगह शादी करना चाहते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H