कुमार इंदर,जबलपुर/रेणु अग्रवाल धार।  मध्य प्रदेश के जबलपुर और धार में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में कच्ची और देशी शराब जब्त की है।जबलपुर में पुलिस ने 560 पेटी देशी शराब जब्त की है। बताया जा रहा है कि गोरा बाजार थाना पुलिस ने ये शराब जब्त की है। मिनी ट्रक से देशी शराब को भोंगाद्वार स्थित शासकीय शराब दुकान में खाली कराया जा रहा था। तभी पुलिस ने दबिश देकर इसे पकड़ा है। इधर पुलिस को देख मौके से वाहन चालक और मालिक फरार हो गए है। फिलहाल पुलिस ने शराब की गाड़ी जब्त कर ली है। वहीं ड्राइवर,मालिक और दुकान संचालक की तलाश करने में जुटी है। आखिर ये कौन लोग थे, कहां से शराब ला रहे थे, कब से यह धंधा फल फूल रहा है पुलिस इसकी जांच कर रही है। फिलहाल मामला रहस्यमय बना हुआ है। 

पवन चक्की में लगी भीषण आग: ऊपर मेंटेनेंस कर रहे थे टेक्नीशियन, फिर जो हुआ…


धार में भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद, दो गिरफ्तार 

इधर धार में एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिसके बाद से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। धामनोद के बुटी नाला इलाके में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने एक साथ दबिश देकर 125 ड्रम लहान सहित कच्ची शराब बनाने की सामग्री और भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की। बरामद की गई सामग्री की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार भी किया है। इनके बाकी के साथियों को पकडने के प्रयास भी किए जा रहे है। पकडे गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब वह आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus